पहाड़गंज में हेमा मालिनी को देखने उमड़ी जनता

नई दिल्ली। पहाड़गंज के मुल्तानी ढांडा क्षेत्र में नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी लेखी के समर्थन में आई उत्तर प्रदेश मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी को देखने के लिए हजारों की संख्या में जनता देखने उमड़ी। हेमा मालिनी ने अपने भाषण की शुरूआत राधे राधे कहकर की। जिससे वहां की जनता अति उत्साहित हुई। उन्होंने अपने भाषण में मोदी जी के नाम पर मत डालने की अपील की। मीनाक्षी लेखी ने वहां पहुंची जनता को आश्वासन दिया कि जिस प्रकार मैंने पांच साल आपकी सेवा करी है उसी प्रकार ये सिलसिला जारी रहेगा। आप कमल का बटन दबाकर मोदी जी को दोबारा प्रधान मंत्री बनाएं इस अवसर पर क्षेत्र की निगम पार्षद बबीता भरीजा, हरीश भरीजा, पूर्व निगम पार्षद सुनिल कक्कड़, सुधा शर्मा, अनिल शर्मा व विजय दत्त शर्मा के अलावा प्रवीण कुरडिया, दामिनी चंदेला, राजपाल राजपूत, अशोक मल्होत्रा, मनीष चड्डा, संजय गांधी, रमेश कपूर, राजन खन्न, चरण सिह, तरुण कष्ण शास्त्री, संगीता सचदेवा,रोहित राजपूत, अनिता अरोड़ा एवं अन्य लोग मौजूद थे।